• Tue. Dec 2nd, 2025

Bihar Assembly Election 2025: बिहार चुनावी दंगल में धमाल मचाने को तैयार, ओमप्रकाश राजभर का जोरदार ऐलान, एनडीए संग ठोंकी दावेदारी!

ओमप्रकाश राजभरओमप्रकाश राजभर
Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों ने उत्तर प्रदेश की सियासी दुनिया में भी हलचल पैदा कर दी है। यूपी में एनडीए के भरोसेमंद सहयोगी और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर बिहार के चुनावी अखाड़े में कूदने की पूरी तैयारी में जुटे हैं। उन्होंने जोरदार दावा किया है कि बिहार में एनडीए की शानदार जीत दर्ज होगी और उनकी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) एनडीए के साथ कंधे से कंधा मिलाकर यह मुकाबला लड़ेगी।

राजभर बुधवार को सुल्तानपुर के इसौली में एक भव्य रैली में शिरकत करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन की खुशी में 75 किलो का विशाल केक काटा। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सुभासपा बिहार में एनडीए गठबंधन के साथ मिलकर चुनावी जंग लड़ने को बेताब है। सीट बंटवारे का मसौदा भी लगभग तैयार हो चुका है, और जल्द ही अंतिम मुहर लग जाएगी।

एनडीए की अपराजेय जीत का दमदार दावा

ओमप्रकाश राजभर ने साफ शब्दों में कहा, “बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी, इसमें कोई दो राय नहीं! हम एनडीए के साथ मिलकर यह चुनाव लड़ेंगे।” उन्होंने विपक्षी इंडिया गठबंधन पर तीखा प्रहार किया और बोले कि एनडीए के सामने इंडिया के लोग टिक ही नहीं पा रहे। बिहार की जनता ने कांग्रेस और आरजेडी के राज का कड़वा घूंट पी लिया है। जब-जब आरजेडी सत्ता में आई, तो जंगलराज का कहर बरपा हो गया। अब समय आ गया है कि एनडीए की मजबूत सरकार बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाए।

29 सीटों पर निशाना साधने की रणनीति

दरअसल, ओमप्रकाश राजभर एनडीए के साथ बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की रणनीति बुनने में जुटे हैं। उन्होंने बिहार की 29 विधानसभा सीटों पर अपनी दावेदारी ठोंक दी है। उनका विश्वास है कि बिहार में राजभर समाज के अनुयायी बड़ी तादाद में बसे हैं, जो कई सीटों पर निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। इससे पहले बीते शुक्रवार को पटना में सुभासपा का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया था, जहां राजभर ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 20 सालों से बिहार में सक्रिय है, पंचायत चुनाव से लेकर विधानसभा और लोकसभा तक हर मोर्चे पर उतरी है। राजभर ने खुलासा किया कि बिहार बीजेपी और राष्ट्रीय नेताओं के साथ 70 प्रतिशत बातचीत हो चुकी है, और सीट बंटवारे पर जल्द फैसला होगा। अगर एनडीए के साथ सब ठीक रहा, तो सुभासपा पूरे दम से मैदान में उतरेगी, वरना अपनी ताकत के दम पर भी चुनाव लड़ेगी।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *