नोएडा। सेक्टर-107 स्थित सनवर्ल्ड वनालिका सोसाइटी के फ्लैट में आग लगने के मामले में सोसाइटी की एओए अध्यक्ष पूजा आनंद, उपाध्यक्ष हिमांशु नारंग समेत शिवपूजन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फ्लैट निवासी ने कोतवाली सेक्टर-39 में नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि सोसाइटी के गार्ड अप्रशिक्षित थे और फायर उपकरण खराब थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में अनिल कुमार मसकरा ने कहा कि मार्च 2025 से मधु पांडे का फ्लैट में किराये पर रहते हैं। इसका किराया और मेंटेनेंस हर महीने देते हैं। उनके फ्लैट के बालकनी में 23 सितंबर को अचानक आग लग गई थी। इससे आग पूरे फ्लैट में फैल गई। आग लगने की सूचना मिलने पर सिक्योरिटी की टीम मौके पर पहुंची। आरोप है कि सिक्योरिअी टीम ने अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने का प्रयास किया। सभी उपकरण खराब निकले। आरोप है कि सभी सिक्योरिटी गार्ड भी अप्रशिक्षित थे। फ्लैट के अंदर पानी फेंकने वाली मशीन भी खराब थी। हौजपाइप भी ठीक से काम नहीं कर रहा था। इसके बाद फ्लैट में रहने वाले लोग व आसपास के लोग भाग कर अपनी जान बचाई। सिक्योरिटी गार्डों ने आग लगने की सूचना भी सोसाइटी में नहीं दी।
आरोप है कि गार्डों ने अग्निशमन विभाग को भी देर से सूचना दी। करीब डेढ़ घंटे बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक पूरा फ्लैट जल गया था। आग लगने से घर के फर्नीचर, डेढ़ लाख रुपये कैश से लेकर अन्य सामान जल गया। इस मामले में कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने सोसाइटी की अध्यक्ष पूजा आनंद, उपाध्यक्ष हिमांशु नारंग, शिवपूजन सिंह के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। एडीसीपी सुमित शुक्ला का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस मामले में सोसाइटी की अध्यक्ष पूजा आनंद व उपाध्यक्ष हिमांशु नारंग से भी बात करने का प्रयास किया गया लेकिन दोनों से संपर्क नहीं हो पाया।