चयन प्रक्रिया का संचालन चयनकर्ता समिति के सदस्य योगेश नागर और जितेंद्र नागर द्वारा किया गया।
प्रभारी जिला खेल अधिकारी डॉ. परवेज अली ने बताया कि चयनित खिलाड़ी अब आगामी मंडल स्तरीय जूनियर बालक कबड्डी ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे, जिसका आयोजन क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय मेरठ द्वारा 3 दिसंबर को कैलाश प्रकाश स्टेडियम, मेरठ में किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यालय सहायक देवेंद्र कौशिक एवं रेसलिंग कोच अंजुम मालिक भी उपस्थित रहे।

