शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के खिलाफ उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एफआईआर दर्ज की गयी है। गौरी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 409 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मुंबई के रहने वाले जसवंत शाह ने गौरी खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
गौरी खान पर मुंबई के किरीट जसवंत शाह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि गौरी खान की बातों में आकर वह अगस्त 2015 में सुशांत गोल्फ सिटी स्थित ऑफिस आए थे। उन्होंने वहां तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड के सीएमडी अनिल कुमार तुलसियानी और डायरेक्टर महेश तुलसियानी से मुलाक़ात कर फ्लैट खरीदने की इच्छा जताई। फ्लैट की कीमत 86 लाख बताई गई। 2016 तक फ्लैट का कब्जा मिलने का वादा किया गया।
जसवंत शाह ने शिकायत में कहा है कि 85.46 लाख रुपए इसके बाद उन्होंने कंपनी के खाते में जमा कराए। आरोप लगाया है कि पैसे दिए जाने के बाद भी उन्हें कब्जा नहीं दिया गया। जांच में पता चला कि जिस फ्लैट को उन्होंने बुक कराया था, उसे किसी और को बेच दिया गया। इसके बाद उन्होंने गौरी खान समेत तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।