Gautam Budh Nagar : काफ़ी समय से नॉएडा में किसान नोएडा में प्रदर्शन कर रहे हैं इसी के चलते आज भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ट्रैक्टर चलाकर किसानों के प्रदर्शन शामिल हुए और पंचायत शुरू हो गई है। किसानों के बीच बातचीत के बाद प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ राकेश टिकैत की मीटिंग होगी। आपको बतादें मंगलवार को किसान सेक्टर-18 और नोएडा प्राधिकरण, 2 जगह पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
हाथ में झंडे और तख्तियां लेकर किसान नारेबाजी कर रहे हैं। किसान ट्रैक्टर-ट्राली पर पहुंच रहे हैं। इसकी वजह से महामाया फ्लाईओवर पर लंबा जाम लगा है। नॉएडा पुलिस की टीम इस प्रदर्शन का भार संभाल रही है। लगातार किसानों के प्रदर्शन के चलते प्राधिकरण के सीनियर अधिकारी ऑफिस के नीचे आ गए हैं ,अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी के साथ राकेश टिकैत की बैठक होगी।राकेश टिकैत सीईओ के सामने किसानों के मुद्दों को रखेंगे। किसानों की तरफ से 31 लोगों का प्रतिनिधि मंडल बना है। आपको बता दें नोएडा प्राधिकरण भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर खलीफा की अगुवाई में प्रदर्शन हो रहा है। किसानों की मांग है कि गांवों की आबादी का निस्तारण किया जाए।