• Sun. Dec 22nd, 2024

कानपुर के प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियों ने ढाई घंटे बाद पाया काबू

Report By : Rishabh Singh, ICN Network

कानपुर के रायपुरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार सुबह तड़के आग लगने से हड़कंप मच गया। प्लास्टिक के गोदाम में आग लगी जिससे ऊंची -ऊंची आग की लपट उठने लगी। आसपास के रहने वाले लोगों ने आग देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। फायरब्रिगेड को सूचना दी गई मौके पर दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। प्लास्टिक के गोदाम में आग लगने से नुकसान हुआ है ।कोई जनहानि नहीं हुई है।

रायपुरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोपरगंज इलाके में चाचा नेहरू अस्पताल के पास प्लास्टिक के गोदाम में आग लग गई। शुक्रवार की सुबह तकरीबन 4 बजे के बाद आग की ऊंची लपट गोदाम से उठती हुई दिखाई दी। गोदाम के आसपास रहने वाले लोगों ने आग देख शोर मचाना शुरू कर दिया। आग की सूचना फायर विभाग को दी गई कुछ ही देर में मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। प्लास्टिक के गोदाम से आग की ऊंची ऊंची लपट उठ रही थी, अन्य फायर स्टेशनों से भी कुछ ही देर में गाड़ियां पहुंच गई। तकरीबन ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सीएफओ ने बताया की मिनी कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना मिली थी। प्लास्टिक के गोदाम में आग लगने से आग तेजी से फैल रही थी। मौके पर फायर कर्मी पहुंच गए और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। शहर के लाटूश रोड, मीरपुर किदवई नगर, जाजमऊ फायर स्टेशन की गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची। आठ गाड़ियों ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने से नुकसान हुआ है ।लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *