• Sun. Jun 16th, 2024

प्रियंका चोपड़ा ने पहना 350 करोड़ रुपए का नेकलेस, हार बनने वाली कंपनी ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

Report By : Ankit Srivastav, ICN Network

इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने करोड़ों का नेकलेस पहनकर हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। उन्होंने बल्गरी ज्वेलरी ब्रांड की 140 वीं एनिवर्सरी के मौके पर एक इवेंट में शामिल हुई । इवेंट में प्रियंका ने बल्गरी ब्रांड का सबसे महंगा नेकलेस पहना था, जिसकी कीमत 358 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

प्रियंका चोपड़ा ने 140 कैरेट वाला डायमंड नेकलेस पहना था, जिसकी कीमत 300 करोड़ से ज्यादा है। ये बल्गरी ब्रांड का सबसे ज्यादा कीमत वाला नेकपीस है। इस सपेंटी एटर्ना नेकपीस को 20 कैरेट वाले 7 पियर शेप डायमंड ड्रॉप के साथ ब्रांड का सबसे महंगा नेकलेस बनाया गया है। वहीं वोग की रिपोर्ट के अनुसार इस नेकलेस की कीमत 358 करोड़ रुपए है। इस नेकपीस को 2 हजार 800 घंटे में सबसे बेहतरीन सुनारों ने तैयार किया है।

प्रियंका चोपड़ा की तस्वीरें बल्गरी के ऑफिशयल इंस्टाग्राम पेज पर जारी की गई हैं। तस्वीरों के साथ लिखा गया है, इटरनल ब्यूटी। ग्लोबल ब्रांड ऐंबैस्डर प्रियंका चोपड़ा एक्स्ट्रा बल्गरी ज्वेलर्स के सबसे कीमती आर्ट वर्क एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी सर्पेटी एटर्ना नेकलेस में चमकती हुईं। इस अद्भुत पीस को बनने में 2 हजार 800 घंटे लगे हैं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *