• Sat. Jan 24th, 2026

Bihar Elections : चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री से टेंशन में तेजस्वी ! अब होगा चुनावी रंग में खेल

Report By : ICN Network

Bihar Elections : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी सीमांचल क्षेत्र को केंद्र में रखकर चुनाव लड़ेगी और बहादुरगंज से अपने पहले उम्मीदवार की घोषणा कर चुकी है। ओवैसी ने कहा कि AIMIM ने सीमांचल के लिए हमेशा प्रतिबद्धता दिखाई है, 3 मई को बहादुरगंज, जबकि 4 मई को एक अन्य स्थान पर जनसभा कर वे चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे।

Bihar Elections : सीमांचल के लोग सिखाएंगे सबक
मीडिया से बातचीत में ओवैसी ने कहा कि हम पूरी तैयारी से चुनाव लड़ेंगे और पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन करेंगे। AIMIM ने पिछले अनुभवों से सीखा है और अब हम मजबूत स्थिति में हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक ताकतों ने AIMIM के निर्वाचित विधायकों को तोड़फोड़ के ज़रिए अपने दल में शामिल कर लिया, लेकिन सीमांचल के लोग ऐसे दलों को “सबक सिखाएंगे।

Bihar Elections : सीमांचल में फिर से मजबूत आधार बनाने की कोशिश
गौरतलब है कि AIMIM ने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में सीमांचल क्षेत्र से 5 सीटें जीती थीं, लेकिन बाद में उनके कई विधायक अन्य पार्टियों में शामिल हो गए। अब पार्टी अपना आधार फिर से मजबूत करने और खोई हुई राजनीतिक जमीन वापस पाने की कोशिश में है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )