Report By : Himanshu Garg (Delhi Politics)
Delhi: 2024 लोकसभा चुनाव में BJP को हराने के लिए विपक्ष का INDIA गठबंधन पूरी तरह से तैयार है। गठबंधन को मजबूत करने के लिए लगातार मीटिंग की जा रही है। इसी क्रम में आज यानी 8 जनवरी को दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में दिल्ली और पंजाब में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा की जाएगी। बता दें दिल्ली और पंजाब में अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप का राज है। पंजाब में, आप और कांग्रेस दोनों की राज्य इकाइयां अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं और कोई भी समझौता करने के मूड में नजर नहीं आ रही है।
पंजाब में कांग्रेस के साथ गठबंधन से इनकार
इससे पहले आप पार्टी के बीच ये चर्चा थी कि पंजाब में कांग्रेस के साथ आप गठबंधन नहीं करने वाली। कांग्रेस ने व्यापक आंतरिक विचार-विमर्श के बाद, लोकसभा चुनाव के लिए कुछ राज्यों में ‘इंडिया’ गठबंधन की समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत करनी शुरु कर दी। वहीं जब ये चर्चा दिल्ली तक पहुंची तो सीट शेयरिंग पर कुछ विचार करने की सलाह दी गई।
आज बैठक में ये नेता होंगे शामिल
बता दें आज होने वाली बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान के गुजरात में चुनाव प्रचार करने और पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के देश में नहीं होने के कारण बैठक में राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक और दिल्ली के मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज शामिल होंग। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से बैठक में सलमान खुर्शीद, दिल्ली के लिए एआईसीसी पर्यवेक्षक दीपक बाबरिया, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश सिंह बघेल और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के अलावा मुकुल वासनिक सहित लगभग सात वरिष्ठ नेता भाग लेंगे।