Ravindra Jadeja: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज जारी है। इसका पहला मुकाबला नागपुर में खेला गया, जिसे भारत ने आज जीत लिया है। इस सीरीज के तीन और मुकाबले अभी होने हैं इस बीच भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को आईसीसी ने झटका दे दिया है। आईसीसी ने जडेजा पर आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया है। जडेजा इस मुकाबले के मैन ऑफ द मैच भी रहे हैं। उन्होंने इस मैच की दोनों पारियों में क्रमशः 5 और दो विकेट झटके थे। अब आइए जानते हैं आखिरकार पूरा मामला क्या है? भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट जीत कर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस जीत के बीच टीम के हीरो रहे रवींद्र जडेजा पर अब आईसीसी ने जुर्माना लगा दिया है। दरअसल, जडेजा ने नागपुर टेस्ट मैच के पहले दिन यानी 9 फरवरी को अंपायर से अनुमति लिए बिना अपनी उंगली में गेंदबाजी के दौरान क्रीम लगाई थी, जिसे आईसीसी ने मैच में आचार संहिता का उल्लंघन माना है। इसके साथ ही जडेजा को आईसीसी के लेवल-1 नियम को तोड़ने का दोषी पाया गया है। जडेजा पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया है और साथ ही उनके खाते में एक डिमेरिट प्वाइंट भी जोड़ दिया गया है।
