• Thu. Jan 2nd, 2025

अगर आप UPI पेमेंट करते है तो ये खबर आपके लिए है,ट्रांजेक्शन में कई बदलाव से बढ़ेगी सुविधा पढ़िए इस रिपोर्ट को …

Report By : ICN Network

ऑनलाइन यूपीआई ट्रांजैक्शन का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। भारत में जिस तरह से ऑनलाइन यूपीआई का इस्तेमाल किया जाता है। उसके अपने आप में ही कई रिकॉर्ड है। यूपीआई ट्रांजैक्शन में कई बदलाव किए गए हैं। जिससे अब इस्तेमाल करने में और सुविधाएं मिल सकेगी ।

गणतंत्र दिवस समारोह के चीफ गेस्ट रहे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने स्टेट डिनर के दौरान कहा, “मैं जयपुर में PM मोदी के साथ पी गई चाय को कभी नहीं भूल सकता क्योंकि उसका पेमेंट UPI से किया गया था। वो मेरे लिए बहुत खास था। वो चाय हमारी दोस्ती, गर्मजोशी, परंपरा और इनोवेशन का सबसे बेहतरीन उदाहरण हैं।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने युगांडा और नाइजीरिया के दौरे पर कहा कि भारत में सिर्फ एक महीने में इतने कैशलेस ट्रांजैक्शन हुए, जितने अमेरिका 3 साल में करता है। 2023 दिसंबर में आई रिपोर्ट में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए 1200 करोड़ से ज्यादा ट्रांजैक्शंस हुए। यह लेन-देन 18.23 लाख करोड़ रुपए का था।

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने ये आंकड़े जारी करते हुए बताया कि इससे पहले नवंबर में 17.40 लाख करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ था।

इस तरह के बदलाव …

1. ट्रांजैक्शन की लिमिट अब 5 लाख रुपए तक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने UPI से होने वाले हर लेन-देन की लिमिट बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी है।पहले हर लेन-देन पर यह लिमिट 1 लाख रुपए थी।

आम लोग अब कुछ खास जगहों पर एक साथ 5 लाख रुपए तक UPI ट्रांजैक्शन कर सकते हैं, जैसेकि अस्पताल या शैक्षणिक संस्थान।

2. UPI से निर्धारित रकम के लिए ओटीपी जरूरी नहीं

रिजर्व बैंक के नए नियम के मुताबिक अब कुछ लेन-देन पर UPI ऑटो पेमेंट लिमिट्स को बिना एडिशनल फैक्टर ऑथेंटिकेशंस (AFA) के बढ़ा दिया गया है।

1 लाख रुपए तक का ट्रांजैक्शन बिना OTP (वन टाइम पासवर्ड) के कर सकते हैं। यह ट्रांजैक्शन इन पेमेंट्स के लिए किया जा सकेगा ।

3. QR कोड से निकाल सकेंगे पैसे

NPCI और हिताची पेमेंट सर्विसेज ने देश के पहले UPI-ATM की शुरुआत कर दी है। अब आप क्यूआर कोड को स्कैन करके ATM से नकदी निकाल सकते हैं।

4. रिजर्व बैंक जल्द ही पूरे देश में बिना डेबिट कार्ड के UPI-ATM सर्विस की शुरुआत करने वाला है।

UPI-ATM से कैश कैसे निकालेंगे

• सबसे पहले एटीएम जाकर आपको रकम दर्ज करनी होगी।

• इसके बाद आपके सामने UPI-QR कोड शो होगा।

अब इसे स्कैन करें और फिर UPI-PIN दर्ज करें।

इसके बाद एटीएम से कैश कलेक्ट कर लें।

5. UPI LITE X की शुरुआत, ऑफलाइन ट्रांजैक्शंस कहीं भी, कभी भी

आरबीआई ने UPI LITE X की भी शुरुआत की है, जिससे यूजर्स पूरी तरह ऑफलाइन होने के बाद भी भुगतान कर सकते हैं।

यूजर्स को पुअर कनेक्टिविटी वाली इन जगहों पर नीयर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) की सुविधा मिलती है, जिससे दूसरे पेमेंट मेथड्स के मुकाबले ज्यादा तेजी से पेमेंट किया जा सकता है।

6. ट्रांजैक्शंस किए साल भर से ज्यादा हुआ तो UPI ID डिएक्टिवेट

अगर आपने साल भर तक गूगल पे, पेटीएम, फोनपे या बैंकों के जरिए कोई भी लेन-देन नहीं किया तो आपकी UPI ID और नंबर को डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा। कई बार लोग मोबाइल नंबर बदल लेते हैं, लेकिन UPI अकाउंट से वह कनेक्टेड रहता है। ऐसे में आपके नंबर का इस्तेमाल कर गलत UPI ट्रांजैक्शन होने की आशंका है।

7.UPI ID को डीएक्टिवेट होने से बचाने के लिए क्या करें

• अपनी आईडी को डिएक्टिवेट होने से बचाने के लिए साल में कम से कम एक बार अपनी UPI आईडी का इस्तेमाल जरूर करें।

• अपनी UPI आईडी से लिंक फोन नंबर की भी जांच करते रहें और सुनिश्चित करें कि यह तीन महीने से ज्यादा इनएक्टिव न रहे।

8. नए यूजर्स के लिए पहले ट्रांजैक्शन पर 4 घंटे का विंडो

ऑनलाइन UPI फ्रॉड को रोकने के लिए RBI ने नया नियम बनाया है। अब UPI के नए यूजर्स यानी जिन्होंने नया अकाउंट बनाया है, अगर वे 2,000 रुपए से ज्यादा का पहला पेमेंट करते हैं और पेमेंट के दौरान कोई गलती हो जाती है तो 4 घंटे के भीतर वे पेमेंट कैंसिल कर सकते हैं या पेमेंट की रकम को बदल सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *