• Mon. May 20th, 2024

ट्रेन से करना हैं सफर तो हो जाएं सावधान,दो दिनों तक पैर रखने की नहीं है जगह…

Report By : ICN Network (kanpur)

पुलिस भर्ती के परीक्षार्थी कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्म पर चारों ओर दिखाई दे रहे हैं । ट्रेन खचाखच भरी हुई है ट्रेनों में चढ़ने की जगह तक नहीं है यहां तक की प्लेटफार्म में भी पैर रखने की जगह नहीं दिख रही है। ऐसे में ऐसे में आने जाने वाले यात्रियों को अगले दो दिन ट्रेनों में सफर करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पुलिस परीक्षा भर्ती के लिए आए परीक्षार्थियों की ऐसी तस्वीर सामने आई है । जिसे देखकर ट्रेन में सफर करने से पहले आप बार-बार सोचेंगे। जैसे ही प्लेटफार्म पर ट्रेन पहुंची हजारों छात्र अलग-अलग प्लेटफार्म पर थे। ट्रेन के रुकने पर दरवाजे पर सैकड़ो परीक्षार्थी एक साथ घुसने की कोशिश करने लगे। कुछ परीक्षार्थी खिड़कियों पर लटक गए। प्लेटफार्म की ऐसी स्थिति दिखाई दी कि जैसे पैर रखने तक की जगह नहीं थी। 17 फरवरी और 18 फरवरी को पूरे उत्तर प्रदेश में ट्रेन में सफर करने से पहले यह तस्वीर देखना जरूरी है कि जब ट्रेन के अंदर प्रवेश करना हो या यात्रा के लिए जाना हो तो कितनी मशक्कत का सामना करना पड़ेगा। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़े होने से पहले भी आपको कई बार इस तस्वीर को देखकर सोचना पड़ेगा।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *