यूपी आगरा में 500 रुपए के लिए एक युवक ने ब्लेड से खुद का गला काट लिया। इसका CCTV भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि ठेके पर वह युवक सेल्समैन से कहासुनी कर रहा है। उसे एक युवक समझा रहा है। तभी उसने जेब से ब्लेड निकाली।
यह देखकर दूसरे युवक ने उसे रोकने की कोशिश की। मगर, वह अपने गले पर ब्लेड चलाने लगा। थोड़ी देर में खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोग उसे पास के अस्पताल ले गए। वहां से SN मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
युवक ठेके पर शराब लेने गया था। उसका 500 रुपए बकाया था। सेल्समैन ने उससे पैसा मांगा तो वह भड़क गया। उसकी सेल्समैन से कहासुनी हो गई। ठेके पर मौजूद लोगों ने विवाद शांत कराया। इसी बीच युवक ने गले पर ब्लेड चला ली।
घर वालों का कहना है कि सेल्समैन ने युवक से पैसे छीन लिए । मारपीट की । पुलिस से शिकायत की तो कोई एक्शन नहीं लिया। पुलिस आरोपियों को बचा रही है। वहीं, पुलिस का कहना है कि युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उधारी के पैसे को लेकर विवाद हुआ। परिजनों का आरोप गलत है। जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।