• Sat. Jan 25th, 2025

India Core News | Read Latest Trending News..

आपका इंडिया आपकी न्यूज़

भारत 6 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से हारा, यशस्वी जायसवाल का विवादास्पद विकेट हार की वजह

India's Yashasvi Jaiswal, center, speaks to umpires after being dismissed during play on the last day of the fourth cricket test between Australia and India at the Melbourne Cricket Ground, Melbourne, Australia, Monday, Dec. 30, 2024. (AP Photo/Asanka Brendon Ratnayake)
Report By : ICN Network
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट का पांचवां दिन रोमांचक लेकिन भारत के लिए निराशाजनक रहा। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 234 रन पर समाप्त हुई, जिससे भारत को जीत के लिए 340 रन का लक्ष्य मिला। हालांकि, भारतीय टीम केवल 155 रन पर ढेर हो गई और यह मुकाबला 184 रन से हार गई

यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए, लेकिन उनका विकेट विवादास्पद तरीके से आउट दिया गया, जो हार का एक प्रमुख कारण रहा। भारत ने मैच के आखिरी चरण में 34 रन के भीतर अपने 7 विकेट गंवाए, जो टीम के पतन को दर्शाता है

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 3-3 विकेट लेकर भारत को बैकफुट पर धकेला। शीर्ष क्रम भी पूरी तरह विफल रहा। रोहित शर्मा केवल 9 रन बनाकर आउट हुए, वहीं केएल राहुल और विराट कोहली बिना किसी खास योगदान के पवेलियन लौट गए

पहली पारी में शतकवीर यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में भी संघर्ष दिखाया और अपनी फिफ्टी पूरी की। लेकिन ऋषभ पंत के साथ उनकी साझेदारी ज्यादा लंबी नहीं चल सकी। पंत 30 रन बनाकर ट्रेविस हेड की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट हो गए। रवींद्र जडेजा, जो अपनी जुझारू बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, केवल 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे

टीम के लिए सबसे बड़ी निराशा यशस्वी और आकाशदीप के विवादास्पद विकेट रहे। जायसवाल को अंपायर ने गलत फैसले में आउट दिया, जबकि उनके बल्ले से गेंद नहीं लगी थी। इसी तरह, आकाशदीप को भी गलत आउट दिया गया, जब गेंद पैड पर लगने के बाद कैच घोषित की गई। भारत के पास डीआरएस का विकल्प भी नहीं बचा था

अंत में, भारत का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। 121 रन पर 3 विकेट के बाद 34 रन के भीतर 7 विकेट गंवाना टीम की हार का मुख्य कारण बना। ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ अपनी मजबूती साबित की और भारत को गहरी सोच में डाल दिया

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *