• Mon. Jan 20th, 2025

यूपी में तबादला एक्सप्रेस दौड़ी, शासन ने 15 अधिकारियों के विभागीय स्थानांतरण किए

Report By : ICN Network
यूपी में राज्य कर विभाग में 15 अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। शुक्रवार की देर रात शासन ने तबादला एक्सप्रेस चलाई

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार देर रात राज्य कर विभाग में 15 अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए। इस फेरबदल में अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां और पद सौंपे गए हैं। सोनभद्र में तैनात अपर आयुक्त ग्रेड-1 लक्ष्मीकांत त्रिपाठी को प्रयागराज में अपर आयुक्त ग्रेड-1 के पद पर स्थानांतरित किया गया। मुजफ्फरनगर के उपायुक्त बृजेश कुमार को प्रोन्नत कर संयुक्त आयुक्त एसआईबी वाराणसी प्रथम के पद पर भेजा गया

आगरा में उपायुक्त टैक्स ऑडिट के पद पर कार्यरत रमेश कुमार सिंह को प्रोन्नत कर संयुक्त आयुक्त कार्यपालक कानपुर द्वितीय के पद पर तैनात किया गया। मिर्जापुर में अपर आयुक्त ग्रेड-2 शरद कुमार शुक्ला को सोनभद्र में अपर आयुक्त अपील के अतिरिक्त प्रभार के साथ नियुक्त किया गया। इसी क्रम में अयोध्या के अपर आयुक्त ग्रेड-2 अपील-1 जयशंकर सहाय को अपील-2 का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया

गाजियाबाद में अपर आयुक्त अपील-3 का पद धर्मवीर सिंह को दिया गया है। लखनऊ से अंजनी कुमार अग्रवाल को गाजियाबाद में अपर आयुक्त एसआईबी का चार्ज सौंपा गया। लखनऊ के अपर आयुक्त ग्रेड-2 कैलाश नाथ पाल को कानपुर स्थानांतरित किया गया। वहीं, मोनू त्रिपाठी को प्रयागराज से गाजियाबाद और दीनानाथ को अयोध्या से प्रयागराज स्थानांतरित किया गया

मुजफ्फरनगर के अपर आयुक्त ग्रेड-2 बृजेश कुमार को वाराणसी भेजा गया है। वाराणसी में संयुक्त आयुक्त अनिल कुमार सिंह को लखनऊ में अपर आयुक्त ग्रेड-2 के पद पर नियुक्त किया गया। धनंजय शुक्ला को अपर आयुक्त राज्य कर मुख्यालय के साथ लखनऊ जोन प्रथम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया

इस बड़े फेरबदल में अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जो विभागीय संचालन और प्रशासनिक कार्यक्षमता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से की गई हैं। इस बदलाव से अधिकारियों की दक्षता में वृद्धि की उम्मीद है

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *