Report By : ICN Network
नोएडा के जेवर क्षेत्र में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के आसपास अवैध निर्माण तेजी से हो रहे थे। इसको देखते हुए प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन अवैध निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि नवरात्रि के बाद इन अवैध ढांचों को गिराने के लिए बुलडोजर चलाया जाएगा।
दरअसल, जेवर एयरपोर्ट क्षेत्र में कई लोग अवैध कॉलोनियां काट रहे थे और अवैध निर्माण कार्य भी कर रहे थे। कई जगह प्लॉटिंग कर लोगों से पैसे वसूले जा रहे थे। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर काम रुकवाया और अवैध कॉलोनियों की लिस्ट भी तैयार कर ली है।
अधिकारियों ने कहा कि अब किसी भी कीमत पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नवरात्रि समाप्त होते ही कठोर कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों और भू-माफियाओं को चेतावनी भी दी गई है कि यदि निर्माण जारी रहा तो सीधे बुलडोजर चलेगा।
इस कदम का मुख्य उद्देश्य एयरपोर्ट परियोजना से जुड़े क्षेत्रों को अवैध निर्माण से मुक्त करना और भविष्य में अवैध प्लॉटिंग को रोकना है। प्रशासन ने लोगों से भी अपील की है कि वे बिना अनुमति किसी भी प्रकार की खरीद-फरोख्त और निर्माण कार्य में न जुड़ें।