Report By : Ankit Srivastav (UP News)
INDIA गठबंधन को लेकर उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि कांग्रेस के साथ 11 सीटों पर डील पक्की हो चुकी है। अखिलेश यादव ने X यानी ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘कांग्रेस के साथ 11 मज़बूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है… ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा। ‘इंडिया’ की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति इतिहास बदल देगी।’
बढ़ाई जा सकती है सीटें
वैसे तो सपा मुखिया की तरफ से साफ कर दिया गया है कि सपा की तरफ से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 11 सीटों का ऑफर किया गया। लेकिन राजनीति बाजार में इस बात की भी चर्चा होने लगी है कि अगर कांग्रेस अखिलेश यादव को और सीटों पर जिताऊ उम्मीदवारों के बारे में बताती है तो यह सीटें बढ़ाई भी जा सकती हैं।
सपा के ऑफर से कांग्रेस नाराज
बताते चले कि कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व ने अखिलेश यादव के 11 सीटें देने के प्रस्ताव पर नाराजगी जताई है। प्रदेश के शीर्ष कांग्रेस नेतृत्व का कहना है कि यह अखिलेश यादव का एकतरफा यानि अपना फैसला है जिससे वो सहमत नहीं है।