• Sun. Jan 25th, 2026

Lucknow – UP में कई अफसरों का हुआ तबादला, गौतमबुद्धनगर में नए डीएम बने मनीष वर्मा

जौनपुर के डीएम मनीष वर्मा को गौतमबुद्ध नगर का डीएम बनाया गया है, नोएडा, सुल्तानपुर, जौनपुर और बलिया के जिलाधिकारी भी बदल गए वहीं प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नरेंद्र भूषण को प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास और आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग की जिम्मेदारी मिली है।

अनुज झा को जौनपुर के डीएम की जिम्मेदारी दी गई है, शामली जिलाधिकारी को सुल्तानपुर ट्रांसफर किया गया है, मुख्य सचिव के स्टाफ ऑफिसर राजेश कुमार को प्रभारी आयुक्त निदेशक उद्योग की भी जिम्मेदारी दी गई है। यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के एसीयू रविंद्र सिंह को शामली का जिलाधिकारी बनाया गया।

सुल्तानपुर के जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को अपर महानिदेशक स्टांप रजिस्ट्रेशन बनाया गया है। विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा संतोष कुमार को मुख्य विकास अधिकारी महाराजगंज, मुख्य विकास अधिकारी सीतापुर अक्षत वर्मा को मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज तथा प्रतीक्षारत प्रणय सिंह को अपर आयुक्त प्रशासन गन्ना की जिम्मेदारी दी गई है। राजेश कुमार निदेशक उद्योग उत्तर प्रदेश बनाए गए, रविंद्र कुमार डीएम शामली बनाए गए हैं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)