• Tue. Apr 22nd, 2025

लखनऊ में सुनीता विलियम्स के नाम पर होगी सड़क, नगर निगम ने दी मंजूरी

Report By : ICN Network

लखनऊ: भारतीय मूल की प्रसिद्ध अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के नाम पर अब लखनऊ में एक सड़क का नामकरण किया जाएगा। सोमवार को हुई नगर निगम की कार्यकारी निकाय की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

यह सड़क कुर्सी रोड पर स्पोर्ट्स कॉलेज से इसरो कार्यालय के पास विकास नगर ट्राइसेक्शन तक फैली होगी और इसे “सुनीता विलियम्स मार्ग” नाम दिया जाएगा। इस प्रस्ताव को पार्षद अनुराग मिश्रा और रंजीत सिंह द्वारा पेश किया गया था, जिसे नगर निगम ने स्वीकृति दे दी है।

इस प्रस्ताव को कार्यकारी समिति ने मंजूरी दी। इस मौके पर पार्षद रंजीत सिंह ने कहा कि सुनीता विलियम्स महिलाओं के लिए एक प्रेरणा हैं। उनके नाम पर एक सड़क समर्पित करके उन्हें सम्मानित करना हमारे शहर के लिए गर्व की बात है। यह उनके उल्लेखनीय करियर के लिए हमारी श्रद्धांजलि है। वहीं, पार्षद रंजीत सिंह ने कहा कि 18 मार्च को सुनीता विलियम्स और अंतरिक्ष यात्री बैरी विल्मोर पृथ्वी पर लौट आए। हमने उनको सम्‍मान देने के लिए सड़क का नामकरण किया है।

इससे पहले, पार्षदों के विरोध के चलते दो बार स्थगित होने के बाद सोमवार को बजट पर चर्चा के लिए तीसरी बार नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई। इस दौरान बीजेपी के साथ ही अन्य दलों के पार्षदों की नजर बैठक में होने वाले निर्णयों पर बनी रही। एक तरफ मेयर और कार्यकारिणी सदस्य बचट पर चर्चा कर रहे थे और दूसरी तरफ 60 से ज्यादा पार्षद मुख्यालय के पहले तल पर स्थित कक्ष में बैठे थे। दरअसल, कार्यकारिणी में मेयर और नामित पार्षदों के साथ नगर आयुक्त और अन्य अफसर ही रह सकते थे। ऐसे में 60 से ज्यादा पार्षद बजट में कटौती के साथ ही वॉर्ड विकास निधि बढ़ाने का मांगपत्र पहले ही सौंप चुके थे।

कार्यकारिणी की बैठक दोपहर 1 बजे शुरू होने से पहले ही नगर निगम मुख्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात हो चुका था। करीब पांच घंटे तक चली बैठक के दौरान अधिकांश पार्षद फैसले के इंतजार में डटे रहे।

बैठक के दौरान कई सदस्य अपनी मांगों पर अड़े रहे और अधिकारियों से बजट का पूरा विवरण प्रस्तुत करने की मांग की। इस बीच, कुछ मुद्दों पर सदस्यों और मेयर के बीच हल्की नोकझोंक भी देखने को मिली। हालांकि, अधिकांश बिंदुओं पर सहमति बनने के बाद अंततः बजट को मंजूरी दे दी गई।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *