Report By : ICN Network (UP)
हाल ही में यूपी के मेरठ जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में नगर निगम बोर्ड की बैठक के दौरान विपक्षी पार्षदों के साथ मारपीट होती नजर आ रही थी। वीडियो के वायरल होते ही इस पर सियासत शुरू हो गई। घटना को लेकर आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने बीजेपी पर ‘सत्ता के नशे’ में होने का आरोप लगाया। दरअसल, राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी सोमवार को जाहिदपुर पहुंचे और पार्षदों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ”उत्तर प्रदेश में भाजपा के नेता सत्ता के नशे में घूंसों का इस्तेमाल करते हैं।”
“इस मामले को सुनने के बाद मैं इसे अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानते हुए यहां आया हूं। पीड़ितों को अब भी धमकाया जा रहा है, लेकिन वे दृढ़ हैं और मैं उनकी लड़ाई में उनके साथ हूं। अगर पंचायत होगी तो मैं भी उसमें भाग लूंगा।”
जयंत चौधरी आगे कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूछना चाहते हैं कि उनके विधायकों और मंत्रियों के मुक्के भारी हैं या सीधे जनता से जुड़े मुद्दे उठाने वाले जन प्रतिनिधियों के अधिकार। योगी आदित्यनाथ को सोचना चाहिए कि उनकी टीम में ऐसे लोगों के रहते न्याय और कानून-व्यवस्था कैसे होगी? योगीजी को खुद इस पर कार्रवाई करनी चाहिए।
वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी नेताओं के ‘सत्ता के अहंकार’ में डूबने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपाई सत्ता के अंहकार में डूबकर दलितों से जो अपमानजनक व्यवहार कर रहे हैं, उसका जवाब उन्हें आने वाले लोकसभा चुनाव में मिलने वाला है। बीजेपी आगामी हार की हताशा में हिंसक हो गई है।