NOIDA : मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों को टारगेट बनाकर उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश के साथ कोतवाली 39 की पुलिस की हुई जमकर मुठभेड़। इस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जब कि दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया पर घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल बदमाश के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल अपाचे, एक तमंचा, कारतूस तथा एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। आपको बतादें कि पुलिस की गोली से घायल बदमाश का नाम आरिफ है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नोएडा ज़ोन के एडीसीपी ने मीडिया को बताया कि कोतवाली सेक्टर-39, नोएडा पुलिस की टीम सेक्टर-37 पर वाहनों की रोज़ की तरह चेकिंग कर रही थी तभी इसी दौरान संदिग्ध नजर आ रहे बाइक सवार को पुलिस टीम तुरंत रोका, मगर वो रूके नहीं और पुलिस टीम जब उन्हे रोकने के लिए पीछा किया। इस भागम भाग में बाइक सवार ने पुलिस टीम पर फायर किया जिसपे पुलिस की जवाबी फ़ायर में आरिफ घायल हो गया। जबकि उसका साथी फरार होने में सफल हो गया, पुलिस उसकी तलाश कर रही है। ये जो तस्वीर में आप देख रहे है ये शातिर किस्म के लुटेरे है, जो सुबह के समय मॉर्निंग वॉकर के साथ लूट करने के इरादे से घूमते थे । घायल बदमाश के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल अपाचे, एक तमंचा, कारतूस तथा एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। जबकि फरार बदमाश के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।