• Sun. Jan 25th, 2026

नोएडा प्रॉपर्टी घोटाला: ईडी ने मारा बड़ा छापा, 26 करोड़ की संपत्ति जब्त, दस्तावेज़ और शेयर भी बरामद

Report By : ICN Network

नोएडा: प्रॉपर्टी घोटाले से जुड़े एक बड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में छापेमारी करते हुए करीब 26 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। इसके अलावा ईडी ने बड़ी मात्रा में शेयर सर्टिफिकेट, लेनदेन दस्तावेज और अहम कागजात भी बरामद किए हैं।

ईडी के मुताबिक, जिन संपत्तियों को अटैच किया गया है, उनमें प्रॉपर्टी प्रोजेक्ट में निवेश के नाम पर जुटाई गई अवैध रकम शामिल है। मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच की जा रही है।

कार्रवाई के दौरान जांच अधिकारियों को बड़ी संख्या में शेयरों से संबंधित कागजात, फर्जी कंपनियों से जुड़ी जानकारी, और वित्तीय लेन-देन के रेकॉर्ड्स भी मिले हैं, जिनसे पता चलता है कि यह घोटाला सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया।

जिन लोगों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है, उनके खिलाफ पहले से ही प्रॉपर्टी घोटाले, निवेशकों से धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े के आरोप में एफआईआर दर्ज हैं। ईडी ने इन्हीं एफआईआर के आधार पर PMLA (Prevention of Money Laundering Act) के तहत जांच शुरू की थी।

ईडी सूत्रों के मुताबिक, अब इन दस्तावेज़ों और डिजिटल डिवाइसेज़ की बारीकी से जांच की जाएगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस घोटाले में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। आने वाले दिनों में और जब्ती और गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)