पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल, तीन कॉम्बिंग केदौरान दबोचे गये, अपहृत पत्थर व्यापारी कारोबारी का बेटा सकुशल बरामद
गाजियाबाद में पत्थर व्यापारी के बेटे का अपहरण कर 4 करोड़ की फिरौती मांगने के मामले बदमाशों दनकौर, जेवर, ईकोटेक-1 और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई करते हुए सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश गोली की लगने से घायल हुए, जबकि तीन को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से घायल मोहित गुप्ता और आलोक यादव को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि निमय शर्मा, श्याम सुन्दर और सुमित कुमार को पुलिस कॉम्बिंग में गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि बदमाशों ने 9 सितंबर को गाजियाबाद के पत्थर कारोबारी मनीष गुप्ता के बेटे शशांक के बेटे का अपहरण किया था और 4 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। अपहृत लड़के की सकुशल बरामदगी के लिए कई पुलिस टीमों का गठन किया गया। आज जब पुलिस टीम ने जेवर के रामनेर पुल के पास जेवर एयरपोर्ट रोड पर अपहृणकर्ताओं की पुलिस टीमों के ने घेराबन्दी की की तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर भागने का प्रयास किया, पुलिस की जवाबी कार्रवाही में दो बदमाश मोहित गुप्ता और आलोक यादव गोली लगने से घायल हो गये जबकि निमय शर्मा, श्याम सुन्दर और सुमित कुमार को पुलिस कॉम्बिंग में गिरफ्तार किया गया है। और बदमाशो के कब्जे से अपहृत शशांक को सकुशल बरामद कर लिया है.
डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने बताया कि पत्थर कारोबारी मनीष गुप्ता का बेटा शशांक अपने दादा के साथ बलेनो कार से मोबाइल फोन की बैटरी ठीक कराने नोएडा आया था। शशांक अपने दादा को इंदिरापुरम में छोड़कर नोएडा जा रहा था, लेकिन वह नोएडा से वापस नहीं लौटा। बुधवार को शशांक की बलेनो कार दनकौर कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे लावारिस हालत में मिली। अपने पोते को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने तथा अपहृत लड़के की रिपोर्ट थाना दनकौर पर दर्ज कराई थी.