रेलवे की नई आरक्षण चार्ट प्रणाली से यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। दोपहर 12 बजे तक की ट्रेनों के चार्ट अब एक दिन पहले जारी होते हैं जिससे वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को सुविधा हुई है। दूर के यात्रियों को भी टिकट की स्थिति की जानकारी पहले मिल जाती है। गंगा-दामोदर जैसी ट्रेनों के चार्ट भी अब जल्दी उपलब्ध हैं जिससे यात्रियों को विकल्प ढूंढने का समय मिलता है।
रेलवे की आरक्षण चार्ट की नई व्यवस्था ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। अलेप्पी और पूर्वा समेत दोपहर 12 बजे तक की ट्रेनों के चार्ट एक दिन पहले रात नौ बजे जारी होने से अब यात्रियों की मुश्किल आसान हो गई है। खास तौर पर सुबह की ट्रेनों के लिए वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को अब रतजगा नहीं करना पड़ रहा है।
बार-बार मोबाइल पर टिकट का स्टेटस चेक करने की झंझट से छुटकारा मिल गया है। रात में ही मोबाइल पर एसएमएस देख कर चैन की नींद ले रहे हैं।दूर से आने वाले यात्रियों को भी काफी समय पहले टिकट कंफर्म होने या वेटिंग लिस्ट रहने की जानकारी मिल जा रही है।