फरीदाबाद। रविवार को एनआईटी बस स्टैंड पर लोगों की भीड़ देखी गई। एक तरफ भीड़ व दूसरी तरफ सड़क पर अवैध रूप से लगी दुकानों के कारण जाम की स्थिति बनी रही। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस को जाम निकलवाने में खासा मेहनत करनी पड़ी। वहीं जाम को देखते हुए पुलिस ने सड़क पर लगी हुई अवैध दुकानों को हटा दिया।
एनआईटी बस स्टैंड शहर के मुख्य मार्गों में से एक है। दिवाली के कारण यहां लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली। सड़क के किनारे मिठाई व गिफ्ट के साथ सामानों की दुकानें खुली हुई हैं। त्योहारी सीजन को देखते हुए दुकानदारों ने अपनी दुकानों के साथ सड़क के एक बड़े हिस्सों पर अपना सामान रख लिया। इसके कारण मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। स्थिति बिगड़ती देख यातायात पुलिस ने मोर्चा संभाला। पुलिस कर्मी अमित और सर्वेश ने मौके पर पहुंचकर सड़क पर लगी दुकानों को हटवाया। उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वे दुकानें सड़क पर लगाने के बजाय निर्धारित स्थानों पर ही लगाएं, ताकि त्योहार के दौरान लोगों को परेशानी न हो।
पुलिस ने चेतावनी दी कि यदि दुकानदार दोबारा सड़क पर कब्जा करते पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस सख्ती के बाद सड़क पर यातायात सुचारू हो गया और लोगों ने राहत की सांस ली।