नोएडा शहर से इस समय बड़ी ही दु:खद खबर आ रही है। नोएडा में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यमंत्री हरिश्चन्द्र भाटी के सुपुत्र आशीष भाटी का आकस्मिक निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से तमाम भाजपाई और भाजपा नेता हरिश्चंद भाटी के शुभचिंतकों व समाज के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है
नोएडा प्राधिकरण में एजीएम आशीष भाटी
नोएडा प्राधिकरण के सहायक महाप्रबंधक (सामान्य प्रशासन एवं संस्थागत) पद पर तैनात आशीष भाटी का आज रात करीब 3 बजे निधन हो गया। वे पिछले 2-3 दिनों से डेंगू से पीडि़त थे तथा अपोलो हॉस्पीटल में उनका इलाज चल रहा था। वे करीब 46 वर्ष के थे। आशीष भाटी भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री हरिश्चन्द भाटी के सुपुत्र थे।