Report By : Rashid Arif Lucknow (up)
उत्तर प्रदेश योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जल्द ही चर्चाओं पर विराम लग सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश राजपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की है। मुख्यमंत्री की मुलाकात के बाद जल्द ही योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार होने की संभावना है। चुनाव आचार संहिता से पहले ही मंत्रिमंडल का विस्तार होना तय है। SBSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के कई बयान ऐसे सामने आए थे। जिसमें उन्होंने कहा जब तक मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होगा तब तक चुनाव आचार संहिता नहीं लगेगी। हम लोग इस बार होली भी नहीं मानेंगे जिसको लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि उत्तर प्रदेश योगी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार जल्दी हो सकता है