• Thu. Sep 12th, 2024

टीम इंडिया बेरिल तूफान में चलते बारबाडोस में फंसी, एयरपोर्ट आपरेशन रोका गया !

Report By : Ankit Srivastav, ICN Network

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन टीम इंडिया बेरिल तूफान की वजह से बारबाडोस में ही फंस गई है। भारतीय टीम को सोमवार को यानी आज भारत आने के लिए न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन खराब मौसम की वजह से टीम का शेड्यूल बाधित हो गया।

सूत्रों की माने तो अटलांटिक में आने वाले बेरिल तूफान के कारण 210 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। कैटेगरी 4 का यह तूफान बारबाडोस से लगभग 570 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में था और इसकी वजह से एयरपोर्ट पर अभी ऑपरेशन रुके हुए हैं। स्थिति यह है कि एयरपोर्ट को एक दिन के लिए बंद करना पड़ सकता है।

BCCI सचिव जय शाह ने बारबाडोस में संवाददाताओं से कहा, आपकी तरह हम भी यहां फंसे हुए हैं। ट्रैवल का शेड्यूल स्पष्ट होने के बाद हम टीम के सम्मान समारोह के बारे में सोचेंगे।
तय शेड्यूल के मुताबिक टीम को यहां (ब्रिजटाउन) से न्यूयॉर्क जाना था और फिर दुबई होते हुए भारत पहुंचना था। अब योजना यहां से सीधे दिल्ली के लिए चार्टर्ड फ्लाइट लेने की है। वहां पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक पर भी विचार किया जा रहा है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *