• Sun. Jan 25th, 2026

नोएडा: डेंगू से संदिग्ध मौत के बाद विभाग ने यह कदम उठाया

जिले में डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार से आंकड़े जारी करना बंद कर दिया है। इससे लोगों में चिंता और भ्रम की स्थिति बन गई है। बताया जा रहा है कि प्राधिकरण के एजीएम और पूर्व मंत्री के बेटे की डेंगू से संदिग्ध मौत के बाद विभाग ने यह कदम उठाया है।

अब तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से 426 डेंगू के पॉजिटिव मामले दर्ज किए जा चुके हैं। मलेरिया विभाग को मंगलवार और बुधवार की रिपोर्ट जारी करनी थी, लेकिन आंकड़े जारी नहीं किए गए। विभाग के एक कर्मचारी ने बताया कि अब से आंकड़े जारी नहीं किए जाएंगे। इसको लेकर जब सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिल उन्होंने फोन का उत्तर नहीं दिया।

वहीं, जिला अस्पताल में इस समय चार डेंगू के मरीज भर्ती हैं। इसमें दो महिला वॉर्ड और दो पुरुष वॉर्ड में है। इनकी प्लेटलेट्स 50 से 60 हजार के बीच में हैं। फिजिशियन डॉ. अनुराग सागर ने बताया कि मरीजों पर नजर जा रही है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )