• Sun. Nov 3rd, 2024

नोएडा में ट्रांसपोर्ट नगर के भूखंडों को कर सकेगे ट्रांसफर,प्राधिकरण बोर्ड में रखा जायेगा प्रस्ताव

Report By : Ankit Srivastav, ICN Network

नोएडा ट्रांसपोर्ट नगर में आवंटित भूखंड को ट्रांसफर और किराए पर दिया जा सकता है या नहीं इसका एक प्रस्ताव तैयार किया गया है। ये प्रस्ताव बोर्ड में शामिल किया जाएगा। इसके तहत आवंटन के पांच साल पूरे होने के बाद भूखंड को ट्रांसफर और किराया पर दिए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिसके लिए मूल आवंटी को प्राधिकरण की शर्तों का पालन करना होगा। साथ ही ट्रांसफर और किराया दर भी तय की जा रही है। ताकि इससे राजस्व मिल सके ।

नोएडा में ट्रांसपोर्ट की सहूलियत के लिए 2018-19 में कुल 501 भूखंड आवंटित किए गए। ये भूखंड 120 से 150 वर्ग मीटर के है। जिनको 24 हजार प्रति वर्गमीटर की दर से आवंटित किया गया। इसी तरह 2020-2021 में कुल 84 भूखंड 25800 प्रति वर्गमीटर से आवंटित किए गए।

नोएडा प्राधिकरण में भूखंड और फ्लैट ट्रांसफर करने के लिए प्राधिकरण को शुल्क देना होता है। ये दर सभी श्रेणियों में तय है। प्राधिकरण ने माना कि ट्रांसपोर्ट नगर औद्योगिक श्रेणी से जुड़ा एक पार्ट है। इसलिए यहां भूखंड के ट्रांसफर शुल्क औद्योगिक शुल्क के बरामद होना चाहिए। हालांकि बोर्ड तय करेगा कि किस श्रेणी की दर को इसमें शामिल किया जाए।

जो प्रस्ताव तैयार किया गया है उसके तहत आवेदन पत्र के साथ, प्रक्रिया शुल्क 5000 रुपए, 18 प्रतिशत जीएसटी के साथ। ट्रांसफर शुल्क ट्रांसपोर्ट नगर के भूखंड प्रचलित आवंटन दर, स्थानिक लाभ शुल्क का 4 प्रतिशत प्रति वर्ग मीटर और 18 प्रतिशत जीएसटी, लेखा जल विभाग का चालान प्रति, बैंक एनओसी, बिजली बिल की अंतिम कापी और जीएसटी प्रमाण पत्र देना होगा। ये एक प्रस्ताव है जिस पर मुहर लगना अभी बाकी है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *