• Fri. Jul 26th, 2024

UP-कौशांबी की युट्यूबर महिला बनी स्टार,फर्राटे की इंग्लिश टीचर देहाती मैडम हुई मशहूर

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली बेहद गरीब परिवार की 30 वर्षीय यशोदा लोधी इन दिनों सोशल मीडिया पर देहाती मैडम नाम से मशहूर हो चुकी हैं। लाखों में उनके फैन है और हो भी क्यों ना क्योंकि सर पर पल्लू लिए सिंपल साड़ी में माथे पर बिंदी लगाए हुए एकदम देहाती लगने वाली यशोदा लोधी ऐसी अंग्रेजी बोलते हैं कि अंग्रेज भी फेल हो जाएं। यशोदा लोधी जब एक बार अंग्रेजी बोलना शुरु करती हैं तो फिर रुकने का नाम नहीं लेती हैं और शायद दर्शकों को यही बात सबसे अलग और खास लगती है इसीलिए उनके लाखों में देखने और चाहने वाले लोग हैं।

दरअसल सिराथू तहसील क्षेत्र के धुमाई का मजरा लोधी का पूरा गांव की ब्याही 30 वर्षीय यशोदा लोधी बेहद गरीब परिवार की जन्मी है और उनके परिवार में भी लोग ज्यादा पढ़े लिखे नहीं थे बचपन के दिनों में यशोदा की पढ़ाई भी बड़ी अनियमित रही घर के सारे लोग दिहाड़ी मजदूरी और खेती-बाड़ी के काम में व्यस्त रहते थे किसी तरह उन्होंने कक्षा 12वीं तक अपनी पढ़ाई पूरी की उसके बाद उनकी एक बिहारी मजदूरी करने वाले आठवीं पास युवक से घर वालों ने शादी कर दी कुछ दिन बीता एक हाथ से में यशोदा के पति का पैर फैक्चर हो गया इसके बाद वह मजदूरी का कार्य करने में भी सक्षम नहीं रहा और घर में आर्थिक तंगी हो गई। घर चलाने के लिए यशोदा लोधी ने पहले किसी तरह एक मोबाइल की व्यवस्था की और फिर यूट्यूब में ही चैनल बनाना वीडियो अपलोड करना सीखा। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वह पिछले 1 साल से यूट्यूब पर इंग्लिश टीचर विद देहाती मैडम नाम के चैनल पर काम कर रही हैं। और इस वक्त उनके चैनल पर 2.9 सब्सक्राइबर हैं और लाखों में व्यू आते हैं। यशोदा लोधी ने बताया कि वह अपने दर्शकों को अंग्रेजी बोलना सिंपल भाषा में सिखाती हैं और ग्रामर का भी पूरा ख्याल रखती हैं। जिसकी वजह से लोगों को उनका वीडियो खूब भाता है और लोग उनसे अंग्रेजी बोलना सीखते है। कभी आर्थिक तंगी का सामना करने वाली यशोदा लोधी अब घर बैठे हजारों रुपए की कमाई कर रही है वहीं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को भी वह जागरूक करती हैं कि मेहनत लगन और हिम्मत के बलबूते कोई भी कुछ भी कर सकता है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *