• Sat. Feb 22nd, 2025

UP : अपनी ही सरकार पर फिर बरसे सांसद वरुण गांधी, अग्निवीर भर्ती का विरोध करते हुए उठाए ये सवाल…

ByIcndesk

Jan 30, 2024
Report By : Ankit Srivastav (Pilibhit UP)

पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी राजनीति को लेकर कम ही बयान देते नजर आते है। लेकिन जब भी वो बयान देते है तो सत्ता में बैठे नेताओं की कुर्सी हिल जाती है। इसी क्रम में एक बार फिर सांसद वरुण गांधी ने कहा कि निजीकरण देश हित में नहीं है। मैंने हमेशा इसका विरोध किया। देश में एक करोड़ सरकारी नौकरियां खाली हैं। जब किसी गरीब को नौकरी मिलती है तो पूरा परिवार खुशियों से झूम उठता है, सबको मजबूती मिलती है। संविदा नौकरियां किसी का भला नहीं कर सकतीं। इसमें स्थायीकरण है न ही मानदेय बढ़ने जैसी कोई स्थिति। सांसद ने सोमवार को ललौरीखेड़ा ब्लॉक के गांवों जनसंवाद किया।

अग्निवीर योजना का किया विरोध
वरुण गांधी ने कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, किसानों और गरीबों की समस्याओं को अनदेखा करने से देश का भला नहीं हो सकता। उन्होंने अग्निवीर योजना का विरोध इसलिए किया कि चार साल बाद जब कोई गांव का युवा इस योजना से सेवानिवृत्त होगा तब वह गांव में मजदूरी या अन्य कोई छोटा काम करेगा। इससे देश की सेना का गौरव कम होगा।

इन गावों में किया सासंद ने जनसंवाद
सांसद ने ललौरीखेड़ा ब्लॉक के पिपरा, गुटैहा, नवदिया दहला, बिल्हा खजुरिया, मथुदांडी, जिरौनिया, सतरापुर, चिनौरा, अलियापुर, सडिया, रूपपुर कृपा, ललौरीखेड़ा, भूड़ा मगरासा आदि गांवों में जनसंवाद किया।

सांसद ने सुनीं जनसमस्याएं
पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी ने गांधी सभागार में जनपद की विभिन्न समस्याओं का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के आदेश दिए। बरखेड़ा के ग्राम भैसहा ग्वालपुर के किसानों ने छुट्टा पशुओं द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाए जाने की समस्या से अवगत कराया। इस पर सांसद ने जिलाधिकारी को बड़े गोआश्रय स्थल का निर्माण कराने को कहा।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *