Report By : ICN Network
उत्तर प्रदेश को एक और नया स्टेडियम मिलने वाला है. प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में नया स्टेडियम बनवाने का एलान किया है
उत्तर प्रदेश को जल्द ही एक नया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मिलने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में इस स्टेडियम के निर्माण का एलान किया है, जो राज्य के खेल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा। यह घोषणा गोरखपुर के पहले मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन के दौरान की गई
गोरखपुर के राप्तीनगर क्षेत्र में 33 एकड़ भूमि पर एक बड़े खेल केंद्र का निर्माण किया जाएगा। इस स्टेडियम का उद्देश्य राज्य में खेलों को बढ़ावा देना और स्थानीय प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करना है। सीएम योगी ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए ब्लॉक और जिला स्तर पर मिनी स्टेडियम और प्रत्येक गांव में खेल के मैदान बनाए जा रहे हैं
नए स्टेडियम के निर्माण का यह कदम राज्य में खेल सुविधाओं में सुधार की दिशा में एक बड़ी पहल है। इस परियोजना को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत चलाया जाएगा
गौरतलब है कि 2023 में लखनऊ में वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले गए थे, लेकिन यूपी के अन्य किसी स्टेडियम में वर्ल्ड कप के मैच नहीं हो पाए थे। अब गोरखपुर में नया स्टेडियम बनने के बाद यहां भी बड़े टूर्नामेंट्स और सीरीज के मुकाबले आयोजित किए जा सकेंगे
साथ ही, सितंबर-अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश की टीम भारत के दौरे पर थी और इस दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच खेले गए थे। इनमें से दूसरा टेस्ट मैच उत्तर प्रदेश के ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में खेला गया था