Report By : Rashid Arif (lucknow UP)
Lucknow: 22 जनवरी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बॉलीवुड सलेब्रिटी का लखनऊ में आना शुरू हो गया है। म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक, अभिनेत्री शेफाली शाह, म्यूजिक डायरेक्टर शंकर महादेवन लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे है। जिसके बाद ये सलेब्रिटी अब कल होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि अयोध्या में 500 से ज्यादा वीवीआईपी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी समेत पूरे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राजधानी लखनऊ में पुलिस अधिकारी लगातार फ्लैग मार्च और फूट पेट्रोलिंग कर रहे हैं। वहीं राम मंदिर प्राप्त प्रतिष्ठा को लेकर भक्तों की बड़ी भीड़ होगी। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को अलर्ट मोड पर रखा गया है। आपातकालीन स्थिति के लिए भी अस्पतालों में इंतजाम पुख्ता कर लिया गए हैं। लखनऊ के मेडिकल कॉलेज लोक बंधु सिविल हॉस्पिटल डॉक्टर राम मनोहर लोहिया समेत सभी हॉस्पिटल को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।