Report By-Sandeep Keshrwani Fhatehpur (UP)
यूपी के फ़तेहपुर जिले में 2024 के चुनाव को लेकर जिले के जनप्रतिनिधियों को जनता की याद आई, जनता के बीच पहुंच सरकार की योजनाओं का लाभ बांटते हुए उन्हें सबका साथ सबका विकास की बात कहकर लुभाने लगे है, ताज़ा मामला जिले के असोथर विकास खंड के सुसवन बुजुर्ग गांव का है जहां केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति उज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को गैस सिलेंडर और शौचालय योजना का लाभ दिया जहां कुछ लोगो को दिए गए योजना का लाभ मिला वहीं कुछ लोगों को ना मिलने से नाराजगी जताई, वहीं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि 2019 से ज्यादा 2024 में सीट लाकर पूर्ण बहुमत से बीजेपी सरकार बनाएगी, वहीं उन्होंने जातिगत जनगणना को लेकर कहा कि अगर BJP ने जो जनता से कहा है उसे धरातल में उतारती है और जनता बीजेपी सरकार से खुश है, वहीं उन्होंने कहा कि भारत विकसित यात्रा के तहत जनता के बीच पहुंचकर उन्हें लाभ दिया जा रहा है जो लोगो छूटे है उन्हें भी लाभ दिया जाएगा।