• Sat. Dec 21st, 2024

Uttarakhand : कांग्रेस नेता समेत 17 ठिकानों पर ED की रेड, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्रवाई

ByICN Desk

Feb 7, 2024

Report By : ICN Network (Uttarakhand News)

दिल्ली के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय की टीम उत्तराखंड पहुंच गई है। जहां आज सुबह दिन निकलते ही ED की टीम ने उत्तराखंड के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के नेता हरक सिंह रावत के ठिकानों पर छापेमारी की। ED हरक सिंह के अलावा कई अन्य लोगों के घर भी रेड मार रही है। बता दें ईडी ने ये कार्रवाई जमीन घोटाले में की है। बता दें कि पिछले साल अगस्त में विजिलेंस विभाग ने भी हरक सिंह के खिलाफ कार्रवाई की थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईडी कांग्रेस नेता के कुल 17 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, जिसमें से 2 दिल्ली में हैं।

उत्तर प्रदेश में बने थे मंत्री
आपको बता दें कि हरक सिंह रावत 1991 में उत्तर प्रदेश में मंत्री बने थे। जो सबसे कम उम्र में मंत्री बनने वाले नेता है। 2014 के लोकसभा चुनाव में गढ़वाल से वह कांग्रेस के उम्मीदवार थे। हरक सिंह रावत यूपी और उत्तराखंड विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं।

बताते चले कि उत्तराखंड में एक्शन से पहले ईडी ने मंगलवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई किया था। जांच एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव, राज्यसभा सांसद और पार्टी कोषाध्यक्ष एनडी गुप्ता सहित अन्य के परिसरों की तलाशी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *