• Wed. Feb 5th, 2025

UP: सड़क पर चारों तरफ बिखरी लाशें… ट्रक-टेंपो की भीषण टक्कर में चली गई 12 लोगों की जान

ByICN Desk

Jan 25, 2024
Report By : ICN Network (Shahjahanpur UP)

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में आज गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब यहां भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, घने कोहरे के चलते ट्रक और टेंपो में भिड़ंत हुई, जिसमें 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद सड़क के चारों तरफ लाशें बिछ गईं। यह मंजर देखकर हर किसी की रूह कांपने लगे। हादसे में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिने इलाज के लिए नजदीकी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आमने-सामने की हुई टक्कर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रक और टैंपों की आमने-सामने टक्कर हुई है। हादसे में टैंपों में सवार अधिकतर यात्रियों की जान चली गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस भीषण सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस के अन्य आला-अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और शवों के शिनाख्त करने में जुट गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *