Report By : ICN Network (Delhi News)
राजधानी दिल्ली से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रेड हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव वैभव और राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता के घर पर ईडी छापेमारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी छापेमारी कर रही है, लेकिन मनी लॉन्ड्रिंग का ये कौन सा केस है, इसको लेकर अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार और आम आदमी पार्टी से जुड़े अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। दिल्ली के लगभग 10 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।