Report By: Amit Rana
ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र में मंगलवार को एक बड़ा विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सांसद डॉ. महेश शर्मा ने 7.5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम का आयोजन जेवर के थाना परिसर स्थित पार्क में किया गया था। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
इस आयोजन के दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से जिन परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ, उनमें सड़क निर्माण, सार्वजनिक सुविधाएं, जल निकासी, नाली निर्माण जैसी आधारभूत ढांचा परियोजनाएं शामिल थीं। इन परियोजनाओं से जेवर क्षेत्र में विकास को नई दिशा मिलेगी और जनता को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचेगा।
डॉ. महेश शर्मा ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का लक्ष्य है कि जेवर जैसे क्षेत्र भी विकास की मुख्यधारा से जुड़ें और यहां के लोगों को वह सभी सुविधाएं मिलें जो किसी बड़े शहर के नागरिकों को मिलती हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में जेवर को और बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।
कार्यक्रम में डॉ. शर्मा के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष सोनम चौधरी, पूर्व विधायक ठाकुर धीरेन्द्र सिंह, बीडीसी सदस्य अशोक शर्मा, जेवर के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी मौजूद थे। सभी ने मिलकर इन योजनाओं को हरी झंडी दिखाई और जनता को इनके माध्यम से बेहतर भविष्य का भरोसा दिलाया।
डॉ. शर्मा ने यह भी कहा कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण के साथ-साथ यहां बुनियादी सुविधाओं का विस्तार बेहद ज़रूरी है और इसी दिशा में इन परियोजनाओं की शुरुआत की गई है। इन परियोजनाओं के पूरा होते ही न केवल लोगों की समस्याएं कम होंगी बल्कि रोजगार और विकास के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे।