• Wed. Jan 28th, 2026

आमिर ने ‘पुष्पराज’ के अभिनय की तारीफ की, अल्लू अर्जुन ने आभार जताया

Byadmin

Jan 1, 2025
Report By : ICN Network
आमिर खान ने ‘पुष्पा 2’ की टीम को दी बधाई, अल्लू अर्जुन ने जताया आभार

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: द रूल तमाम विवादों के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल कर रही है। फिल्म की सफलता की चर्चा अब केवल साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री तक सीमित नहीं रही, बल्कि बॉलीवुड भी इसकी सराहना कर रहा है। हाल ही में अभिनेता आमिर खान और उनकी प्रोडक्शन टीम ने पुष्पा 2 की टीम को फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता के लिए बधाई दी है

आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक प्यारा संदेश पोस्ट किया। टीम ने लिखा, “पुष्पा 2: द रूल की पूरी टीम को फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता के लिए हमारी ओर से बहुत-बहुत बधाई! आपके निरंतर सफलता की कामना करते हैं। पूरी टीम को ढेर सारा प्यार और फिर से बधाई।”

आमिर की टीम के इस संदेश के बाद, अल्लू अर्जुन ने भी शानदार तरीके से प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट किया, “आपकी शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। AKP की पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं।”

इस पोस्ट और प्रतिक्रिया के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने इस केमिस्ट्री को खूब सराहा। एक यूजर ने कहा, “जब एक अभिनेता दूसरे अभिनेता की सराहना करता है, तो सच में बहुत अच्छा लगता है।” वहीं, दूसरे यूजर ने अल्लू अर्जुन की प्रतिक्रिया की तारीफ करते हुए कहा, “अल्लू अर्जुन ने बहुत सम्मान के साथ आमिर की टीम को रिप्लाई किया है।”

इस बेमिसाल दोस्ती और पेशेवर सम्मान ने दोनों अभिनेताओं के फैंस के बीच एक नई मिसाल पेश की है

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)