• Sun. Dec 22nd, 2024

CM Yogi Adityanath बांटेंगे 9055 नियुक्ति पत्र, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी भी कार्यक्रम में होंगे शामिल

Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) आज यानी 26 फरवरी को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती द्वारा चयनित अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल होंगे। लखनऊ (Lucknow) के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सुबह 10:00 बजे कार्यक्रम का आयोजन होगा।

इस अवसर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और सुरेश खन्ना कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दारोगा भर्ती (Daroga Bharti) के चयनित अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र देंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निुयक्ति पत्र लेने वाले अभ्यर्थियों को वीडियो संदेश के जरिए मार्गदर्शन करेंगे।

इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ कई बड़े ऐलान कर सकते हैं। माना जा रहा है कि सीएम योगी राज्य में बहु प्रतीक्षित 37000 कांस्टेबल पदों पर भर्ती का भी ऐलान कर सकते हैं। क्योंकि दिसंबर में ही पुलिस विभाग ने रिक्तियों की संख्या बढ़ाने के संबंध में सूचना जारी की थी।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *