• Tue. Jan 21st, 2025

IND vs AFG Series: क्रिकेट के फैंस के लिए बुरी खबर, आज कोहली के बगैर मोहाली में उतरेगी भारतीय टीम

ByICN Desk

Jan 11, 2024
Report By : Ankit Srivastav (Sports News)

IND vs AFG Series: भारत और अफगानिस्तान के बीच सीमित ओवरों की पहली सीरीज की शुरुआत आज यानी गुरुवार से होगी। 3 मैचों की टी20 सीरीज का ये पहला मुकाबला मोहाली के मैदान में खेला जाएगा। लेकिन मैच से पहले सभी की नजरें रोहित शर्मा और विराट कोहली पर बनी हुई है। जो 14 महीने बाद टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में वापसी लेंगे। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई ये है कि विराट कोहली निजी कारणों से सीरीज के पहले मैच में नहीं खेलेंगे। जिसके बाद क्रिकेट के दीवानों का दिल टूट गया है।

भारत के लिए है आखिरी सीरीज
बता दें कि जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए ये अंतिम सीरीज है। इससे अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले विश्व कप के लिए टीम को तैयारी करने में मदद मिलेगी। लेकिन आईपीएल में उन 15 खिलाड़ियों का ही चयन होगा जो अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

कुछ इस प्रकार है टीमें..

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार।

अफगानिस्तान: इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इकराम अलीखिल, हजरतुल्लाह जजाई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद कबी, करीम जन्नत, अजमतुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीबुर रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नायब।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *