• Fri. Dec 27th, 2024

आज नोएडा में CM योगी के दौरे के लिए यातायात और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतज़ाम , प्रदेश को देंगे कई परियोजनाओं की सौगात…

Noida: रविवार 25 जून को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम योगी नोएडावासियों को करोड़ों रूपये की परियोजनाओं का तोहफा देंगे. बता दें, सीएम योगी के इस बहुप्रतिक्षित नोएडा दौरे की तैयारी काफी समय से चल रही है. इस दौरान सीएम योगी काइब 8 घंटों तक नोएडा में रहेंगे जहां वह विभिन्न कार्यकर्मों में हिस्सा लेंगे.
कार्यक्रम की तैयारियों के तहत दोनों शहरों की कई सड़कें पूरे दिन यातायात के लिए पूरी तरह से बंद रहेंगी। सीएम के दौरे की वजह से नोएडा में ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा जिसका प्‍लान जारी हो गया है। आपको बता दें कि पर्थला फ्लाईओवर खुल जाने से पर्थला चौक पर डायवर्जन और जाम की समस्‍या झेल रहे नोएडा और ग्रेटर नोएडा वालों को बड़ी राहत मिलेगी।
दोनों शहरों के बीच लाखों लोग इस रास्‍ते से सफर करते हैं। पुलिस कमिश्‍नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सीएम के आगमन पर 3000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इनमें 500 महिला पुलिसकर्मी हैं। इनके अलावा सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पैरा मिलिट्री और पीएसी की कई कंपनियां कड़ी सुरक्षा का जिम्मेदारी संभालेंगी। कार्यक्रम की तैयारियों के तहत दोनों शहरों की कई सड़कें पूरे दिन यातायात के लिए पूरी तरह से बंद रहेंगी। कार्यक्रम की तैयारियों के तहत दोनों शहरों की कई सड़कें पूरे दिन यातायात के लिए पूरी तरह से बंद रहेंगी।

नोएडा में यातायात प्रतिबंध

  1. सिटी सेंटर अंडरपास, सेक्टर 39, सेक्टर 12/22 चौक से होते हुए विंध्याचल मार्ग पर मेट्रो हॉस्पिटल चौक तक।
  2. सेक्टर 12/22/56 चौक से रजनीगंधा चौक तक एमपी-01 मार्ग।
  3. सेक्टर 31/25 चौक से सेक्टर 8/10/11/12 चौक तक।
  4. सेक्टर 33/53 चौक से सेक्टर 33 चौक तक।
  5. सेक्टर 54 चौकी चौक से जलवायु विहार चौक तक।

एलिवेटेड रोड और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर यातायात प्रतिबंध …..

  1. वीआईपी मूवमेंट के दौरान एलिवेटेड रोड के दोनों तरफ।
  2. थोड़े समय के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के दोनों ओर यातायात प्रतिबंधित कर दिया गया।
    ग्रेटर नोएडा में यातायात प्रतिबंध
  3. पुस्ता तिराहा से सुपरटेक/ओमाइक्रोन गोलचक्कर तक।
  4. सुपरटेक/ओमाइक्रॉन गोलचक्कर से सिरसा गोलचक्कर तक।
  5. सिरसा गोलचक्कर से एडवर्ब कंपनी होते हुए रामपुर-फतेहपुर तिराहा तक।

By ICN Network

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *