Report By : Rishabh Singh, ICN Network
लगातार हो रहे पेपर लीक मामले में NTA के खिलाफ प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जगह-जगह हो रहे विरोध प्रदर्शन के क्रम में आज यानी रविवार को कानपुर में एक अनोखा विरोध प्रदर्शन हुआ। यहां पर छात्र ने पहले अपना मुंडन कराया।
इसके बाद NTA की अर्थी निकाल कर उसे आग के हवाले किया और सांकेतिक श्राद्ध का आयोजन किया। छात्रों ने कहा कि यदि जल्द से जल्द इस पर कोई बड़ा फैसला नहीं लिया गया तो आगे हम लोग एक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
काकादेव कोचिंग मंडी में सबसे पहले अपना मुंडन कराया। इसके बाद NTA की अर्थी के आगे मटकी लेकर पैदल चले, फिर चौराहे पर आकर मटकी फोड़ी और पुतले को आग लगाई। इस दौरान काफी छात्र उनके साथ मौजूद रहे। वहीं, मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा।
छात्र अभिजीत ने कहा कि यह प्रदर्शन अब रुकेगा नहीं। आज हम लोगों ने अर्थी जलाई है। अब 13 दिन बाद ठीक इसी चौराहे पर तेरहवीं संस्कार का भी आयोजन करेंगे।
इसमें जल्द कोई महत्वपूर्ण फैसला नहीं लिया गया तो हम सभी छात्र मजबूर होकर एक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। यह आंदोलन काकादेव कोचिंग मंडी से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक होगा और इसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।
जल्द से जल्द परीक्षा की तिथि घोषित की जाए छात्रों की मांग है कि जल्द से जल्द NEET और UGC नेट की परीक्षा की तिथि घोषित की जाए ताकि जो छात्र मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं उनको राहत मिले। पूरे साल मेहनत करने वाले छात्रों के साथ न्याय नहीं हो रहा है।हजारों की संख्या में छात्र बाहर कोचिंग पढ़ने के लिए काकादेव कानपुर के लिए आते हैं।