Report By : Sanjeev Kumar , Muzaffarnagar (UP)
Muzaffarnagar : मुज़फ़्फ़रनगर में तस्मिया जूनियर हाई स्कूल में चिल्ड्रन डे पर बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम पुस्तुत कर मौजूद लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान खेलों में उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। शिक्षकों और प्रबंधन ने बच्चों को परिश्रम से पढ़ाई कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डा. आभा आत्रे ने बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। चिल्ड्रन डे पर मुख्य अतिथि की तौर से आईं डा आभा आत्रे ने बच्चों और अभिभावकों से कहा कि बच्चों के शारिरीक व मानसिक विकास के लिए उन्हें सन्तुलित भोजन दें। उनकी साफ-सफाई का ध्यान रखें और उन्हें भी प्रेरित करें। उन्हें जीवन में हर कौशल सीखने को प्रेरित करें। बच्चों के साथ समय बिताएं। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा सात के मो. अयान ने तिलावते कलाम-पाक से की। जिसका उर्दू और इंग्लिश ट्रान्सलेशन ‘इकरा और आफिया कक्षा छह ने पेश किया।
ज़ोया और सारा कक्षा आठ ने अपनी खुबसूरत आवज में नात-ए-पाक पेश की। कक्षा एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने नन्हे-मुन्ने तमाशे कक्षा एक ने “कन्धों से मिलते हैं कन्धे,कक्षा दो ने ‘मेरी प्यारी अम्मी जो है”, कक्षा तीन नन्हे हाथों में कलम ” कक्षा चार ” तेरी हे जमीं, तेरा आसमा, कक्षा पांच ने “मिले उस बादल पे, कक्षा 6 ए ड्रामा डेडिकेटिड टू पेरेन्टस, कक्षा सात जी “आशाएँ- आशाएँ कक्षा आठ जी ने ‘तुमसे है। उजालों को कारवी पेश करके सबका दिल जीत लिया।
प्रबन्धक सय्यद ऐजाज अहमद ने कहा, ” बच्चे देश का भविष्य हैं। नेहरू जी बच्चों से बहुत प्यार करते थे, उनका कहा था, कि बच्चों में सीखने की अपार क्षमता है। हमें उन्हें मौका देना चाहिए। स्कूल के प्रधानाचार्य जावेद मजहर ने नेहरू जी के जीवन प्रकाश डालते हुए कुछ रोचक तथ्य साझा किए।प्रबन्धक सय्यद ऐजाज अहमद ने कहा, ” बच्चे देश का भविष्य हैं। नेहरू जी बच्चों से बहुत प्यार करते थे, उनका कहा था, कि बच्चों में सीखने की अपार क्षमता है। हमें उन्हें मौका देना चाहिए। स्कूल के प्रधानाचार्य जावेद मजहर ने नेहरू जी के जीवन प्रकाश डालते हुए कुछ रोचक तथ्य साझा किए।