• Thu. Jan 23rd, 2025

India Core News | Read Latest Trending News..

आपका इंडिया आपकी न्यूज़

UP-लखीमपुर खीरी में करोड़ो की हेरोइन मादक पदार्थ बरामद ,तीन तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

यूपी के लखीमपुर खीरी में पुलिस टीम को उस वक़्त बड़ी कामयाबी मिली जब बाइक पर सवार तीन तस्कर सड़क पर खड़े मादक पदार्थ की सप्लाई करने की फिराक में थे लेकिन इसी बीच तस्करों के मंसूबो पर पुलिस टीम ने पानी फेर दिया पुलिस व स्वाट संयुक्त टीम ने जब बाइक व तस्करों की तलाशी ली तो उनके भी होश उड़ गए तस्करों से बरामद 290 ग्राम हेरोइन मादक पदार्थ बरामद हुआ जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार की कीमत 1करोड़ 93 लाख रुपए की कीमत आंकी गई है।

एस0ओ0जी0, सर्विलांस व थाना गोला जनपद खीरी की संयुक्त टीम को मिली बडी कामयाबी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब कीमत लगभग 01 करोड 93 लाख रुपये कीमत की कुल 290 ग्राम हेरोइन के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार।
एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन पर अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थो के बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गोला पुलिस व एस0ओ0जी0 लखीमपुर खीरी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बिजुआ रोड पर लाल मन्दिर, ग्राम मूडा सवारान से लगभग 09.30 बजे 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से कुल 290 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। बरामद हेरोइन की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार की कीमत लगभग 01 करोड 93 लाख रूपये है।
पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे बरामद हेरोइन को नेपाल ले जाकर अच्छे दामों में बेचने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही वह पकड़े गए। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना गोला पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
तीन आरोपी गिरफ्तार

  1. सागर कुमार पुत्र सुघन्य कुमार नि0 ग्राम बिजुआ थाना गोला खीरी उम्र करीब 45 वर्ष
  2. गुरू प्रसाद पुत्र कामता प्रसाद नि0 सेनपुर थाना भीरा खीरी उम्र करीब 25 वर्ष
  3. देवेन्द्र सिंह पुत्र जालीम सिंह नि0 बलदेवपुर थाना भीरा खीरी उम्र करीब 35 वर्ष
बरामदगी का विवरण-

  • कुल 290 ग्राम हेरोइन
  • 01 अदद मोटर साइकिल
  • 04 अदद मोबाइल फोन
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
टीम 1
1.निरीक्षक आलोक कुमार सिंह सर्विलांस /स्वाट
2.का0 सिकन्दर चौधरी
3.का0 देवेन्द्र यादव स्वाट टीम
4.का0 आनन्द प्रताप सिंह स्वाट टीम
5.हे0का0 आशीष सिंह चौहान सर्विलांस सेल
6.का0 महताब आलम सर्विलांस सेल
7.का0 गोल्डन स्वाट टीम

टीम-2
1.उ0नि0 श्री सतीशचन्द्र द्विवेदी थाना गोला जनपद खीरी
2.उ0नि0 सुनील कुमार सिंह थाना गोला
3.का0 मोनू कुमार थाना गोला
4.का0 चाहत शर्मा थाना गोला
5.का0 कुलदीप सिंह थाना गोला
6.का0 मुरली मनोहर थाना गोला

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *