• Fri. Sep 13th, 2024

UP: सुनो, सुनो, नकली पुलिस से हो जाओ सावधान, लाउडस्पीकर से गोरखपुर पुलिस कर रही ऐलान…

Gorakhpur Police

Report By : Rashad Lari , Gorakhpur (UP)

Gorakhpur : शहरी इलाके के विभिन्न थाना क्षेत्र में बीते दिनों खुद को पुलिस बताकर व्यापारियों व अन्य लोगों से पैसा लूटने वाले अपराधियों से लोगों को सतर्क करने के लिए अब गोरखपुर पुलिस ने एक नया तरीका निकाला है।बकायदा ऑटो,ई रिक्शा पर लाउडस्पीकर लगाकर शहर के मोहल्ले और बाजारों में ऐलान करके लोगों को सतर्क रहने के लिए हिदायत दी जा रही है।

शहरी इलाके के विभिन्न थाना क्षेत्र में यह गाड़ियां शहर और बाजार के विभिन्न इलाकों में घूम घूम कर सुबह से शाम तक लोगों को अपराधियों के प्रति जागरूक कर रही है। इस प्रचार वाहन जिस पर एक रिकॉर्ड मैसेज बजाया जा रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि ऐसे व्यक्ति से सावधान रहें जो खुद को पुलिस बताता हो और वह वर्दी ना पहने हो अगर ऐसा कोई व्यक्ति लूटपाट के नियत से डराने की कोशिश करता है या पूछताछ करता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे।

गोरखपुर के एसएसपी गौरव ग्रोवर ने जन जागरूकता के लिए इस अभियान को चला रखा है। इस अभियान और जागरूकता गाड़ी के चलने से बीते कुछ दिनों से लूटपाट की इस घटना पर रोक लग गई है। हालांकि आने वाला वक्त बताएगा कि पुलिस का याद करना अपराधियों के लिए कितना सख्त साबित होता है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *